विडियो :-व्यापारी के साथ लूटपाट में चार गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


नकदी, तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो कार बरामद
हरिद्वार, 14 जुलाई। तीन दिन पूर्व तमंचे के बल पर व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 44 हजार रूपए की नकदी, दो तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो कार बरामद की है।

सीसीआर टावर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 11 जुलाई को वसूली कर रहे लौट रहे मुर्गा व्यापारी जुल्फिकार से नहर पटरी पर पीर बाबा की मजार के पास स्काॅर्पियो कार में सवार बदमाश तमंचे के बल पर पचास हजार की नकदी, मोबाईल फोन, आधार कार्ड लूटकर तथा उनकी बाईक की चाबी लेकर फरार हो गए थे। व्यापारी द्वारा मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस टीम का गठन कर एसआई पंकज कुमार को विवेचना सौपी गयी।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से मिली जानकारी तथा मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात रानीपुर झाल के पास से अमित कुमार उर्फ गोदू निवासी ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार, अमित कुमार उर्फ सिल्लू निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार, रजत कर्णवाल निवासी ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.हाल निवासी रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार व सत्यम निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी अमित उर्फ गोदू की अंबेडकर चौक पर चिकन शाॅप है। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था।

जिसके चलते उसने चिकन कारोबारियों से वसूली के लिए आने वाले मुर्गा व्यापारी जुल्फिकार को लूटने की योजना बनायी। योजना के तहत चारों नहर पटरी पर व्यापारी के साथ लूटपाट कर फरार हो गए और लूटी गयी रकम को आपस में बांट लिया।

पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई नितेश शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल सुनील चौहान, अमित भट्ट, प्रेम सिंह व पंकज ध्यानी शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *