विडियो :-आर्यवृत हाॅस्पिटल में किया गया निःशुल्क न्यूरो चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


घातक हो सकता है न्यूरो रोग को नजर अंदाज करना-डा.अखिलेश सिंह
हरिद्वार, 4 मार्च। देशरक्षक तिराहा स्थित आर्यवृत हाॅस्पिटल में मैक्स हाॅस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क न्यूरो चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मैक्स हाॅस्पिटल के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। डा.सौरभ गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण व अन्य दूसरे कारणों तथा जीवनशैली में बदलाव के चलते लोग न्यूरों संबंधी रोगों का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव न्यूरो रोग का प्रमुख कारण है। इससे बचाव के लिए पर्याप्त नींद व पौष्टिक आहार का सेवन करें। संतुलित जीवनशैली अपनाएं। योग व व्यायाम का दिनचर्या में शामिल करें। साथ ही न्यूरो संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुंरत चिकित्सा से सलाह व उपचार लें। समय पर चिक्तिसक की सलाह व सही उपचार से न्यूरो रोगों को दूर किया जा सकता है।

आर्यवृत हाॅस्पिटल के डा.अखिलेश सिंह ने बताया कि शिविर में सिरदर्द, माईग्रेन, कमर दर्द, मिरगी के दौरे, न्यूरोपैथी, सर्वाइकल, पार्किन्सन आदि न्यूरो संबंधी रोगों की जांच की गयी। मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि न्यूरो संबंधी रोगों को नजरअंदाज नहीं करें। न्यूरो संबंधी बीमारियों को नजर अंदाज करना घातक हो सकता है। रोग की पहचान कर सही समय पर इलाज बेहद जरूरी है। चिकित्सा विज्ञान में न्यूरो रोगों का पूरा उपचार उपलब्ध है।

विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में जांच व इलाज से रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। आर्यवृत हास्पिटल के डायरेक्टर डा.पवन कुमार धवन, डा.सुचित्रा सिंह, डा.भरत सेठी, डा.दीपक, राहुल जैन आदि ने शिविर के संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *