विडियो :-प्रत्याशी व उनके अधिकृत एजेंट को ही होगी मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति

Haridwar News
Spread the love

राजकुमार पाल


हरिद्वार, 4 मार्च। विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन की और से सभी तैयारियां की जा रही हैं। भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है। 14 फरवरी को मतदान के बाद सभी ईवीएम शिवडेल स्कूल स्थित मतगणना केंद्र में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गयी हैं। ईवीएम की सुरक्षा के लिए प्रशासन की और से कड़ी व्यवस्था की गयी है। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गयी है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतगणना के दौरान प्रतियाशीयो के साथ भीड़ को आने की अनुमति नहीं है। प्रत्याशियों के साथ सिर्फ उनके एजेंट ही मतगणना स्थल पर रहेंगे। प्रत्याशियों व उनके एजेंट के अलावा मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारी व निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति होगी। अन्य किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।

मीडिया के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। मीडिया के लिए बनाए गए केंद्र में कम्प्यूटर ओर इंटरनेट की व्यवस्था भी है। जिससे मीडियाकर्मी अपने संस्थानों को सूचना दे सकते हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद से सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर लगी हैं। प्रत्याशियों के साथ आम लोग भी बेसब्री से चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी और विभिन्न दलों के प्रत्याशी दिन रात मतगणना केंद्र के सामने निगरानी में जुटे हुए हैं।

निगरानी कर रहे कांग्रेस व बसपा के कार्यकर्ताआंें मनोज जाटव, राजेंद्र जाटव, अमित राजपूत, रजत कुमार, घनश्याम, मनोज सैनी, धर्मेन्द्र प्रधान, सतेंद्र सैनी, इरशाद, एजाज अली, मारूफ सलमानी, कैश खुराना, अज्जू मलिक, एहसान मलिक आदि ने बताया कि प्रशासन की और कड़ी सुरक्षा की गयी है। लेकिन वे अपनी और से कोई चूक नहीं छोड़ना चाहते। 10 मार्च तक लगातार निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *