गंगा सेवादल एवं ज्वालापुर व्यापार मंडल ने घाटों पर चलाया सफाई अभियान

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 26 फरवरी। गंगा सेवादल एवं ज्वालापुर शहर व्यापार मंडल ने रविवार को रविदास घाट, अहिल्या बाई होलकर घाट, बाल्मिकी घाट, पुल जटवाड़ा पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने भी अभियान में शामिल होकर स्वयंसेवियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए श्रवदान व वृक्षारोपण् किया। गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी एवम शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में इस सेवा कार्य का व्रत लिया गया था। तब से निरंतर प्रत्येक रविवार दोनों संगठनों के सदस्य पूर्ण निष्ठा से घाटों की सफाई करने के साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर रहे हैं।

महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि अभियान के तहत घाटों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं और उनकी देखभाल भी निरंतर की जा रही है। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि गंगा सेवादल और ज्वालापुर व्यापार मंडल के स्वयंसेवी गंगा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।

अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर ओम प्रकाश विरमानी, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, मुकेश सैनी, आलोक अरोड़ा, तरुण भाटिया, मुकेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, डा.भविष्य, मोहित शर्मा, अनिल शर्मा, केवल बजाज, लेखराज विरमानी, सुशील विरमानी, डा.पवन सिंह, देवेन्द्र तनेजा, संजय चौहान, तुषार गाबा, दीपक सेठी, राजीव बटला, प्रदीप कुमार शर्मा, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *