12 नवम्बर से होगी ‘गांव गांव कांग्रेस अभियान‘ के दूसरे चरण की शुरूआत-अमन गर्ग

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 नवम्बर। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कार्यक्रमों का ऐलान किया है। कांग्रेस के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन गर्ग ने पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताय कि गांव गांव कांग्रेस अभियान के दूसरे चरण में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ’जनजागरण अभियान’ की शुरुआत ’गांव गांव कांग्रेस’ से होगी। इसके तहत जनपदों में कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में न्याय पंचायत स्तर पर ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोहों’’ का आयोजन किया जायेगा।

13 नवम्बर को प्रत्येक न्याय पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम का आयोजन करते हुए 14 नवम्बर को पण्डित जवाहर लाल नेहरू के देश के विकास के लिए किये गये योगदान पर गोष्ठी तथा मेधावी छात्रों का सम्मान तथा 15 नवम्बर, न्याय पंचायतों में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अमन गर्ग ने बताया कि 12 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव चम्पावत के लोहाघाट एवं पिथौरागढ मे कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पिथौरागढ के गांव में, हरीश रावत अल्मोड़ा जनपद के केदारबगड, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के खिर्सू, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता के गदेला एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के कोड गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।

13 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत भराडी के गांव बडैत, हरीश रावत चम्पावत जनपद के दौलाघट, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के पैठाणी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नई टिहरी के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 नवम्बर देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत चौरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चो के साथ चर्चा में प्रतिभाग करेंगे।

गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोह’’ एवं भारत निर्माण में नेहरू की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह देहरादून जनपद मेे एवं किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के पाली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 15 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कौशानी के अनाशक्ति आश्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *