गरीब असहाय निर्धन व जरूरतमंदों को सौ राशन किट वितरित की

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 8 अगस्त। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की और से जरूरतमंदों को 100 राशन किट वितरित की गयी। इस दौरान डा.राधिका बतरा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि गरीब असहाय निर्धन व जरूरतमंदों को सौ राशन किट वितरित की गयी है। राशन किट में आटा, दाल, चीनी, तेल, मसाले आदि उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही निर्धन परिवारों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इसी क्रम मे समाज के सहयोग से जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए राशन वितरित किया गया। निस्वार्थ सेवाभाव से निम्न वर्ग के उत्थान में सहयोग प्रदान करना चाहिए। वैश्य बंधु समाज गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान देता चला आ रहा है। प्रदेश पराग गुप्ता व अंजलि महेश्वरी ने कहा कि समाज सेवा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। जरूरतमंदों की सेवा में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। महंगाई के इस दौर में निम्न वर्गो के समक्ष अनेकों प्रकार की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। वैश्य बंधु समाज द्वारा राशन किट वितरण का निर्णय सही समय पर लिया गया है।

इनके द्वारा कोरोना काल में भी गरीब, निसहाय निर्धन परिवारों को मदद पहुंचायी गयी। उन्होंने कहा कि लगातार वैश्य बंधु समाज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि समाज उत्थान में सभी को अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए। राशन किट वितरित कर गरीब, असहाय निर्धन परिवारों की मदद से मन को प्रसन्न्ता मिलती है। सहयोग से ही समाज को गति प्रदान की जा सकती है।

इस अवसर पर आकाश कायतवाल, डा.राधिका बतरा, जय भगवान गुप्ता, विनीत अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, डा.अजय, रितु तायल, शशी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संजना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *