घरों में रहकर ही करें मां मंशा देवी की आराधना-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

Politics
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 28 मार्च। मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सौभाग्य तभी संभव है। जब व्यक्ति की काया निरोगी हो। निरोगी काया ही भौतिक सुखों का लाभ ले सकती है। अतः सौभाग्य और निरोग का अंतः संबंध देवी की प्रार्थना में स्थापित है। शिवशक्ति भवन स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्र पूजा के दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि सभी को घर बैठकर नवरात्रों में मां भगवती की आराधना और सुख समृद्धि की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जिस कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। उसे देखते हुए इन नवरात्रों का विशेष महत्व है।

हमें ध्यान रखना होगा कि लाॅकडाउन सभी आमजनों के निरोगी रहने के लक्ष्य से लागू किया गया है। अतः एकांत में भगवती अर्चना का लाभ प्राप्त करें और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें, तभी इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है। देवी यह प्रार्थना भी पूरे मनोयोग से प्रतिदिन की जा रही है। क्योंकि देवी रोगों का नाश करने वाली है और देवी प्रकृति का ही अचिन्तय स्वरूप है। प्रकृति में सभी व्याधियों का निराकरण है। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा है कि देवी प्रकृति में समायी हुई शक्ति है। जिसके रूप और शक्ति का कोई बखान नहीं कर सकता।

वह अवर्णनीय है। जिनकी सूक्ष्म आराधना मात्र से ही व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि मां भगवती भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। मां की शक्ति से ही जल्द समूचा विश्व कोरोना की इस महामारी से मुक्त होगा। विश्व में फिर से खुशहाली लौटेगी। मां मंशा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बंद हैं। इसलिए श्रद्धालु भक्तों को अपने घरों में रहकर ही मां भगवती की आराधना करनी चाहिए। भगवती की कृपा से जल्द ही सभी संकट दूर होंगे। कोरोना के रूप में मानवीय जीवन पर आया यह संकट भी शीघ्र ही दूर होगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *