विधायक पर लगाया उपेक्षा का आरोप

Politics
Spread the love

————————— 

कमल खड़का

जन समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे रानीपुर विधायक आदेश चौहान-संगम शर्मा  

हरिद्वार 21 जून। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने सीतापुर वार्ड 59 में जन समस्याओं के निराकरण नहीं किये जाने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान का उदासीन भरा रवैया बताया। संगम शर्मा ने कहा कि सीतापुर सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्र निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। गड्ढों में जल भराव के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान जन समस्याओं के निराकरण करने में उदासीनता बरत रहे है। संगम शर्मा ने कहा कि सीतापुर में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हो पाया हैं।

जगह-जगह नालियां टूटी हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। सीतापुर निवासी कई बार नालियों एवं सड़कों के निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन रानीपुर विधायक आदेश चौहान सीतापुर क्षेत्र की जनसमस्याओं की अनदेखी कर रहे है। सड़क निर्माण का मात्र आश्वासन दिया जा रहा है। सड़क गड्ढों व नुकीले पत्थरों में तब्दील हो गई है। वाहन चालक सड़कों पर अपने वाहन नहीं चला पाते है। सीतापुर क्षेत्र की जनता बार-बार सड़क निर्माण की मांग बार-बार कर रहे है। डबल इंजन सरकार विकास के दावे तो करती हैं। लेकिन विकास होता कहीं नजर नहीं आ रहा है। सड़कों का बुरा हाल है नालियां टूटी हुई है। जल भराव की समस्या से सीतापुर निवासी जूझ रहे है। संक्रमण फैलने की संभावनायें बनी रहती है।

संगम शर्मा ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा द्वारा सीतापुर की जन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए नाले नालियों की सफाई कराई क्षेत्र में सेनेटाईजिंग अभियान भी चलाये गये। स्ट्रीट लाईटों को भी ठीक कराया गया है। लेकिन रानीपुर विधायक जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास नहीं कर रहे है। विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य भी सीतापुर में नहीं किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण अतिशीघ्र किया जाये। वरना क्षेत्रवासी रानीपुर विधायक आदेश चैहान के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने को मजबूर होगें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिये। जनहित के मुद्दों को लेकर विधायक की उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *