घोसियान मौहल्ले को बड़ी सीवर लाईन की मिली सौगात

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 28 जून। ज्वालापुर के वार्ड 51 के मौहल्ला घोसियान में सीवर पाईप लाईन बिछाने के कार्य का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल तोड़कर शुरू कराया। घोसियान क्षेत्र निवासी काफी समय से सीवर की समस्या से जूझ रहे थे। नागरिकों की समस्या को हल करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली के प्रयासों से सीवर बिछाने का कार्य कुंभ निधि के माध्यम से प्रांरभ हुआ। क्षेत्र निवासियों में आठ इंची पाईप लाईन बिछाए जाने से हर्ष का माहौल बना हुआ है।

उद्घाटन के दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि बिजली, पानी, सीवर सड़कें मूलभूत आवश्यकताएं हैं। जनहित में विकास कार्यो को प्रमुखता से किया जा रहा है। घोसियान मौहल्ला वासियों को सीवर उफनने की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यो के तहत रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। उपनगरी के निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आलोक चौहान व आशुतोष शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान का विकास कार्यो को गति प्रदान करने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण में विधायक आदेश चैहान जनता को अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। विधानसभा की जनता विधायक आदेश चौहान के विकास कार्यों से खुश है। घोसियान मौहल्ले की समस्या का निस्तारण करते हुए बड़ी सीवर लाईन कुंभ कार्यों के तहत बिछायी जा रही है।

भाजपा पार्टी ही विकास कार्यो में प्रमुखता से अपना योगदान देती चली आ रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में रानीपुर विधायक निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता विकास कार्यो में भी अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं।

भाजपा पार्टी ही उपनगरी ज्वालापुर का समग्र विकास कर रही है। कुंभ कार्यो के तहत घोसियान मोहल्ले में सीवर पाईप लाईन बिछायी गयी। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ललित उपाध्याय, विपुल ढोण्डियाल, नीतू कश्यप, मोहित भारद्वाज, प्रिंस लोहट, भगत सिंह, प्रेम तिवारी, वरूण, पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *