सब्जी खरीदने गयी बुजुर्ग महिला से ठगे सोने के कुंडल

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 7 अक्तूबर। सब्जी खरीदने बाजार गयी बुजुर्ग महिला को झांसा देकर एक ठग सोने के कुंडल हड़प कर फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मौहल्ला मैदानियान निवासी 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला महमूदा दोपहर 12 बजे के लगभग घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार गयी थी। सिराज धर्मशाला के समीप गांधी मार्केट में मिले एक युवक ने महिला को बातों में उलझाकर कहा कि पास की एक दुकान में सस्ते कपड़ों की सेल लगी है।

वह भी दुकान से सस्ते कपड़े खरीद सकती हैं। दुकान दिखाने के बहाने युवक महिला को साथ लेकर कुछ दूर चला और कहा कि कोरोना काल में चोरी चकारी बढ़ गयी है। ऐसे में उन्हें सोने के कुंडल पहनकर बाजार में नहीं आना चाहिए। युवक ने महिला से कहा कि वे अपने कुंडल उसे दे दें। युवक की बातों में आकर महिला ने कुंडल उताकर उसे दे दिए। युवक ने सौ रूपए के नोट में कुंडल लपेटकर महिला को वापस दे दिए। इसके बाद युवक वहां से चला गया। युवक के जाने के बाद महिला ने जब नोट को खोलकर देखा तो उसमें कुंडल के बजाए दस रूपए का सिक्का देखकर उनके होश उड़ गए।

महिला ने आसपास युवक को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बदहवास स्थिति में वापस लौटी महिला ने परिजनों को जानकारी दी। इस पर महिला के पुत्र शान मौहम्मद ने रेल चौकी पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *