गौरी फाउंडेशन ने भेजी एक ट्रक खाद्य सामग्री

Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 19 अप्रैल। गौरी फाउंडेशन के तहत उत्तरकाशी में खाद्य सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया। ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम शर्मा, सीओ अभय सिंह ने रवाना किया। इस दौरान फाउंडेशन के आकाश मुथरा, मयूर मौजद रहे। आकाश वर्मा ने बताया कि अब तक रूद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, परोला व उत्तरकाशी में खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। सामग्री में अनाज, बिस्कुट, आटा, चीनी, चावल, दाल, नमक, तेल, चाय पत्ती, मिर्च, हल्दी, जीरा पांच सौ परिवारों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। मेडिकल कर्मचारी, पुलिस बल आदि के लिए बिस्कुट व जूस के पैकेट भी भेजे गए।

आकाश वर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम इलाकों में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इसी उद्देश्य से सेवा का अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरूषोत्तम शर्मा ने गौरी फाउंडेशन द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचायी जा रही खाद्य सामग्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। गरीब, निर्धन परिवारों को राहत सामग्री भेजना अच्छा संदेश है। अन्य लोगों को भी संकट की इस घड़ी में आगे आना चाहिए। सीओ अभय सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन का पालन तभी संभव हो सकता है कि लोग अपने घरों में रहें। जरूरत के सामान उन्हें उपलब्ध कराए जाएं।

जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को घरों में रहने की ही अपील कर रहा है। गौरी फाउंडेशन के द्वारा राहत सामग्री पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचाना प्रशंसनीय है। संरक्षक गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि पूर्व में भी आपदा के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में राहत सामग्री फाउंडेशन के द्वारा पहुंचायी गयी थी। अब कोरोना संकट के चलते गरीब, असहाय, निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। पांच सौ परिवारों को इस खाद्य सामग्री से मदद मिलेगी।

निस्वार्थ सेवाभाव से ही अपने कार्यो को अंजाम देना चाहिए। आकाश मुथरा, मयूर, लोकेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान निरंतर लाॅकडाउन के दौरान जारी रहेगा। धर्मनगरी को लोगों को भी मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील किए गए वार्डो में भी खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक भूखा ना रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *