महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया ऑनलाइन बिक्री का विरोध

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 19 अप्रैल। महानगर कांग्रेस कमेटी ने आॅनलाईन बिक्री का विरोध किया है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आॅनलाईन बिक्री की इजाजत देकर मोदी सरकार ने लाॅकडाउन में सबसे बड़ा योगदान देने वाले तथा जगह जगह भंडारा चला कर भूखों को भोजन करा रहे व्यापारियों को मोदी सरकार का तुगलकी तोहफा दिया है।

 केंद्र की मोदी सरकार ने ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी अमेजन व फ्लिपकार्ड को 20 अप्रैल से होम डिलीवरी करने का आदेश किस दबाव में दिया। यह सीधा सीधा देश के खुदरा व्यापारियों के ऊपर हिटलर शाही आदेश है। प्रदेश महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 16 अप्रैल को दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑनलाइन माल देकर 62 परिवारों को कोरोना का खतरा हो गया है। इस बात की जिम्मेदारी कौन लेगा की डिलीवरी वाले को अथवा जहां से माल आ रहा है वहां से कोरोनावायरस तो माल के साथ नहीं आ रहा। यह सीधा सीधा देश को बर्बाद करने का तुगलकी फरमान है। जबकि व्यापारी अपने कर्मचारियों को प्रतिष्ठान बंद होने के बाद भी उनकी पगार समय पर दे रहा है। महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि यह आदेश व्यापारियों को सीधे-सीधे बर्बाद करने वाला तुगलकी आदेश है। आज जबकि व्यापारियों के गोदाम सामान से भरे पड़े है।

व्यापारी बैंक के कर्जे के नीचे दबा पड़ा है। उसे माल बेचकर बैंक को पैसा देना है। ऐसे समय में यह तुगलकी फरमान व्यापारियों को तबाह कर देगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यदि यही आदेश करना ही है तो देश के सभी व्यापारियों को 20 अप्रैल से अपनी दुकानें भी खोलने का आदेश दें। ताकि उन व्यापारियों की भी आजीविका चल सके और वह बैंकों के कर्ज से अपने को बचा सकें। नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मायापुर अध्यक्ष रवि कश्यप, भेल अध्यक्ष गुलबीर सिंह तथा युवा कांग्रेसी नेता जतिन हांडा ने कहा कि यदि यह हिटलरशाही आदेश वापस नहीं लिए गए अथवा इसमें संशोधन नहीं किया गया तो इसके विरोध में व्यापारी अपना विरोध सड़कों पर करेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *