मारपीट करने वाले तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाए संत समाज-विभास सिन्हा

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 2 अप्रैल। शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि मेला क्षेत्र की समस्याओं के लिए बुला कर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता करना अति निंदनीय है। संत महापुरूषों को विशेष ध्यान ऐसे तत्वों पर रखने की आवश्यकता है जो मान मर्यादाओं को लांघ कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बैरागी कैंप में मेला अधिकारी हरवीर सिंह के प्रति हुई घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। विभास सिन्हा ने कहा कि संत महापुरूष हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान देते हैं।

सनातन संस्कृति को देश दुनिया में प्रचारित करने का काम करते हैं। हमेशा ही सद्भावना का संदेश देने वाला संत समाज हमेशा से भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संत समाज को ऐसे लोगों को चिन्हित कर अखाड़ों से बाहर का रास्ता दिखाए। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह अपने आप में बहुत ही समझदार कर्तव्यशील और अपने कार्य को हर समय निभाने के लिए तत्पर रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

लॉकडाउन के समय अपनी पर्सनल गाड़ी से गरीब जरूरतमंदों को खाना तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभाया। उनकी एक विशेषता यह भी है कि वह ड्यूटी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ मारपीट किया जाना अति अशोभनीय कार्य है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो उनका बहिष्कार हो ताकि अन्य लोग भी इससे सबक ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *