गोर्खाली सुधार सभा की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जुलाई। गोर्खाली सुधार सभा हरिद्वार शाखा की प्रथम वार्षिक आम बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अधिवेशन में उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, रायवाला शाखा अध्यक्ष टिका बहादुर थापा, समाजसेवी राजेन्द्र शाह का स्वागत-अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम ने प्रथम वार्षिक अधिवेशन में भागीदारी कर रहे सभी सम्मानित सदस्यों एवं अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

विगत एक वर्ष के कार्यो से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि अल्पकाल में जहां दो सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाई। वहीं तीन छात्रो को छात्रवृत्ति दिलाने में भी सफलता प्राप्त की। उन्होंने समाज व राष्ट्र की एकता के लिए समुदाय के सभी लोगों से एकजुट होने एवं अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आय -व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा के सराहनीय कार्यों एवं उत्कृष्ठ योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के मेधावी छात्रों रितिका शर्मा, कविता डांगी एवं प्रशांत शर्मा को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई, वहीं वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी पदम बहादुर बम, नारायण शर्मा, जसवंत थापा, जय बहादुर थापा, मन बहादुर, कमल खड़का, शेर बहादुर बिष्ट, भगवान जोशी, विजय सिंह का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन लोकनाथ सुवेदी ने किया। केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर आशीष थापा, पुष्पराज पांडे, विजय ठाकुर, सुधीर आले, उमा गुरूंग, वरिष्ठ जन, मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *