विडियो:-भेल कैंपस के स्कूल में घुसा गुलदार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

भेल सेक्टर वन सरकारी स्कूल में गुलदार के आने से हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े गुलदार को देखते ही बच्चे और स्कूल स्टाफ दहशत में आ गए। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को क्लास में बंद किया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास गुलदार की तलाश की।

गुलदार को भगाने के लिए वनकर्मियों ने पटाखे भी फोड़े और स्कूल की छुट्टी करा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि भेल सेक्टर वन के सरकारी स्कूल के बराबर में खाली खंडहर पड़ा हुआ है। कई दिनों से इस खंडहर में एक मादा गुलदार तीन बच्चों के साथ दिखाई देती है। कई बार तो गुलदार, कुत्तों के शिकार की तलाश में कॉलोनी तक में घुस जाता है। उन्होंने वन विभाग और भेल प्रबंधन से गुलदार आने की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

सेक्टर 1 भेल कैंपस में रह रहे लोग जंगली जानवरों के प्रवेश से दहशत में है। रात्रि ड्यूटी से लौटने वाले कर्मचारियों को भी गुलदार एवं जंगली हाथियों का खतरा बना रहता है। जहां गुलदार देखने की घटना हुई है। उसके आसपास भेल कर्मचारियों के आवास भी हैं। भेल कर्मचारी इन्हीं मार्गो से रात्रि में आते जाते हैं। वन विभाग को जंगली जानवरों के शहरी क्षेत्र में प्रवेश को रोकना चाहिए, वरना बड़ी घटना भी हो सकती थी। स्कूल के परिसर में गुलदार के देखने की घटना से स्कूली बच्चे भी दहशत में है। कोई अनहोनी भी हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *