शारदा नगर के लोगों ने की रेत, बजरी, सीमेंट से सड़क बनवाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 10 दिसम्बर। ज्वालापुर स्थित शारदा नगर वासियों ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक मदन कौशिक से मिलकर कालोनी की सड़कों को रेत बजरी से बनवाने की मांग की है। चधरी चरण सिंह ने बताया कि शारदा नगर में सड़क निर्माण प्रस्तावित है। कालोनी के ए कलस्टर के निवासियों ने काफी समय पहले ही नगर गिनम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था कि कालोनी की सड़कें अच्छी स्थिति में है। इसलिए फिलहाल सड़क निर्माण की आवश्यकता नहीं है।

यदि सड़कों का निर्माण कराना ही है तो सड़कों को सीमेंट, रेत, बजरी से बनाया जाए। लेकिन कालोनी के लोगों के विरोध भी सड़क को तोड़ दिया गया। कालोनी के लोगों की मांग है कि यदि निर्माण जरूरी है तो टाइल लगाने के बजाए रेत, बजरी और सीमेंट से सड़क बनायी जाए। क्योंकि सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन भी होता है। चैधरी चरण सिंह ने बताया कि लोगों की मांग पर विधायक मदन कौशिक ने सड़क का निरीक्षण कर कालोनी के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

साथ लोनिवि को भी इस संबंध में अवगत कराया है। विधायक से मिलने वालों में दीपक राज विश्नोई, मुदित तायल, एसके शर्मा, विजेंद्र कुमार शर्मा, दीपचंद राजपूत, नागेंद्र सिंह चैहान, प्रमोद कुमार, नवीन कुमार आदि कालोनीवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *