हरेला पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 16 जुलाई। बरसात के मौसम में क्षेत्र को वृक्षों से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज उत्तराखंड के लोक पर्व ‘‘ हरेला ‘‘ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 108 छायादार ,ऑक्सीजन देने वाले पारम्परिक वृक्षों के पौधों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेरणा से रोपित कराया। नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में 108 वृक्ष पलकों को नगर पालिका के सौजन्य से ट्री गार्ड एवं पौधे व खाद भेंट किए गए ,जिसको फिर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोपित किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि हमें अपनी संस्कृति की ओर लौटना होगा ।पर्यावरण संरक्षण से ही हम आने वाली पीढ़ियों को  सुन्दर वातावरण दे सकते हैं ,वृक्ष लगाकर हम प्रकृति का ऋण उतार सकते हैं। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार से हमें पूरे भारत को संदेश देना है तथा पर्यावरण संरक्षण ,पौधारोपण एवं इस तरह के कार्यक्रमों में जनपद को नंबर एक पर लाना है।

एसएसपी श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि नगरपालिका की यह योजना बहुत सुखद है और पुलिस विभाग भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी पूरी भूमिका निभाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने कहा एक एक रोपे जाने वाला पौधा प्रदूषण मुक्ति एवं प्राकृतिक सौंदर्य की तरफ एक बड़ा कदम है। इसके बाद 108 कार्यकर्ताओं वह सामाजिक संस्थाओं को  ट्री गार्ड व पौधे सौपे गए जो उन्होंने क्षेत्रों में जाकर लगाए।

इस अवसर पर एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विजेंद्र दत्त डोभाल, सुरजीत सिंह पवार, विभाग प्रचारक हरिद्वार शरद, संघ कार्यकर्ता योगेश, सुभाष चौधरी ,संजय, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, कैलाश भंडारी महामंत्री शिवालिक नगर मंडल, हिमांशु अहलावत उपाध्यक्ष, रीना तोमर, रितु तोमर, त्रिभुवन नारायण, सोनिया अरोड़ा मंडल मंत्री, सुनील शर्मा डिंपी, भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई,राजीव चौहान, साहिब वालिया, वैभव चौहान, गौरव रौतेला, अमित भट्ट, शशि भूषण पांडे, नवीन भट्ट, दीपक नोटियाल, संचित डागर, आशीष रस्तोगी, अरुण शर्मा, अजय अरोड़ा, अंशुल शर्मा, आशीष चौहान, गौरव रस्तोगी, राजेश बालियान, लज्जाराम, सोमेंद्र धीमान, रितेश गॉड, चंद्रशेखर, विनीत तिवारी, सुमन पंत, अनिल गुप्ता, अनुज राठी, नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *