हरिद्वार के लिए राहत भरी खबर

Haridwar News
Spread the love

21 कोरोना संदिग्धों में से 12 की रिपोर्ट निगेटिव

हरिद्वार, 23 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के खतरे के बीच हरिद्वार के लिए राहत भरी खबर आयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 कोरोना संदिग्धों की जांच करायी। जिनमें से 12 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि शेष 9 के सैंपल की रिपोर्ट अभी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पायी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ बार्डर पर भी लोगों की जांच की जा रही है। लाॅकडाऊन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा है। इस दौरान सिर्फ राशन, दवा, दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 22 मार्च के जनता क्रफ्यू के बाद 31 मार्च तक उत्तराखण्ड में लॉकडाउन किया गया है। लाॅकडाऊन के मद्देनजर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है। एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि लॉकडाउन में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सामानों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों या कार्यालयों खोलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा है कि राशन, सब्जी और फलों की कालाबाजारी या जमाखोरी की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इस लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *