हिंदू रक्षा सेना की जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारी मनोनीत किए

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


संतों के सानिध्य में हिंदू हितों की लड़ाई लड़ेगी हिंदू रक्षा सेना-अभिषेक भारद्वाज
हरिद्वार, 16 अक्टूबर। भूपतवाला स्थित भामेश्वरी धाम में आयोजित हिंदू रक्षा सेना की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गौरव सामंत प्रदेश मीडिया प्रभारी, अभिनव भारद्वाज जिला अध्यक्ष, प्रखर शर्मा जिला उपाध्यक्ष, अक्षित अरोड़ा जिला महामंत्री, शुभम शर्मा जिला प्रचार मंत्री, दीपक गोस्वामी जिला प्रभारी, सन्नी वर्मा जिला मंत्री, श्रेय शास्त्री जिला संगठन मंत्री, अनिल गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी नियुक्त किए गए। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की गाजीवाली इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए राजेंद्र जोशी अध्यक्ष, हीरा वल्लभ पंत महामंत्री, स्वामी गर्व गिरी महाराज प्रभारी, सुरेश व यशपाल उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदू रक्षा सेना हिंदू हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। सनातन धर्म पर कुठाराघात करके क्षति पहुंचाने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए समस्त हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरे हिंदू समाज में एकता व एकजुटता की भावना उत्पन्न करने के लिए कार्य करें। प्रदेश संयोजक महंत मोती गिरी महाराज ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को हिंदू रक्षा सेना मे सम्मिलित किया जा रहा है। हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर हमेशा ही सक्रिय रूप से काम किया जाएगा।

किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा पीढ़ी को धार्मिक रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति से अवगत कराने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को अपना योगदान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि संत समाज सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे रहा है। हिंदू रक्षा सेना के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। संत महापुरूषों के सानिध्य में हिंदू रक्षा सेना को और अधिक मजबूत किया जाएगा और हिंदू समाज के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *