राजन शर्मा के बरामदगी की मांग को लेकर जताया विरोध

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 02 मार्च। शिवसेना हरिद्वार के जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं व सुभाषगढ़ निवासियों ने डेयरी स्वामी राजन शर्मा के बरामदगी की मांग को लेकर ज्वालापुर थाने में विरोध जताया। कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि सप्ताह भर से राजन शर्मा श्यामनगर स्थित डेयरी की दुकान से गायब है लेकिन पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। चरणजीत पाहवा ने पुलिस के समक्ष कहा कि सप्ताह भर बीत जाने के बावजूद अभी तक राजन शर्मा की सकुशल घर वापसी नहीं हुई है जिससे पूरा परिवार मानिसक परेशानी से जूझ रहा है। शिकायत करने के बाद भी अब तक राजन शर्मा की बरामदगी न होना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है।

चरणजीत पाहवा ने यह भी कहा कि राजन शर्मा के साथ अनहोनी भी हो सकती है। पुलिस को जल्द से जल्द टीम बनाकर राजन शर्मा की बरामदगी को लेकर कार्रवाई को सुनिश्चित करना चाहिए। जबकि पुलिस द्वारा कई बार परिवारजनों को आश्वासन भी दिया लेकिन अब तक राजन शर्मा कहीं कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है।
राजन शर्मा की माता सुनीता शर्मा ने कहा कि आठ दिन बीत जाने के बाद भी आज तक मेरे पुत्र का कुछ पता नहीं चल पा रहा है जबकि पुलिस द्वारा कई बार आश्वासन दिये गये लेकिन अब तक राजन शर्मा को पुलिस ढूंढ़ नहीं पा रही है। राजन शर्मा के दोनों फोन बंद है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार परेशान है और रात-दिन राजन शर्मा की वापसी का इंतजार देख रहे हैं।

राजन शर्मा की माता ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग की तथा परिजन भी अतिशीघ्र पुलिस के आलाधिकारियों से भी राजन शर्मा की बरामदगी को लेकर गुहार लगायेगी। थाना प्रभारी योगेश देव ने शिवसेना के कार्यकर्त्ताओं व परिवारजनों को राजन शर्मा की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया।
इस दौरान पं. अधीर कौशिक, चन्द्रशेखर चौहान, मुकेश उपाध्याय, धर्मवीर शर्मा, चमनलाल, संजू शर्मा, मंगू शर्मा, गीता देवी, इन्द्री देवी, सुनीता शर्मा, बबली शर्मा, अमरदीप, बलराम शर्मा, दिनेश तनेजा, विशाल शर्मा, राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *