मानव कल्याण को समर्पित है श्री स्वामी नारायण आश्रम : हरिबल्लभ दास शास्त्री

Haridwar News
Spread the love

अरविंद


श्री स्वामि नारायण आश्रम का पाटोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
हरिद्वार, 10 मई। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम का 19वां पाटोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला का 19वां पाटोत्सव 1 मई से 9 मई तक आयोजित किया गया जिसमंे श्रीमद् भागवत सप्ताह व स्वामी नारायण भगवान को छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
श्री स्वामी नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार व मानव कल्याण को संस्था सदैव समर्पित रहती है। संस्कृत षिक्षा व गौ संवर्धन में संस्था अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करती है। उन्हांेने कहा कि हमारे क्षेत्र के पार्षद एवं समाजसेवी अनिरुद्ध भाटी, पत्रकार संजय वर्मा, एडवोकेट अरविंद शर्मा, गोपी खन्ना, श्याम अदलक्खा सहित देषभर के भक्तों व सहयोगियों ने तन-मन-धन और सेवा के माध्यम से सहयोग किया।

जिसके फलस्वरूप संस्था सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। जिनके प्रति श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला आभार प्रकट करता है। आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम में 19वें पाटोत्सव के अवसर पर मुख्य मार्ग पर स्वागत द्वार व गुजराती रसोई भोजनालय का संतों की पावन उपस्थिति में षिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वागत द्वार को शासन व नगर निगम से स्वीकृति दिलाने में विधायक मदन कौषिक व नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम ने उत्तरी हरिद्वार में जहां सुन्दर घाट का निर्माण किया है वहीं अब विषाल स्वागत द्वार का निर्माण प्रारम्भ करवाकर क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण में चार चांद लगाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के संस्थापक श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज, आश्रम के संचालक आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, स्वामी जयेन्द्र शास्त्री, स्वामी धर्मानंदन, गंगासागर स्वामी एवं वृंदावन में श्री स्वामीनारायण आश्रम का संचालन करने वाले भागवताचार्य श्री स्वामी कृष्ण बल्लभदास शास्त्री और इस आयोजन के मुख्य यजमान भिखूबा आदि ने सहयोगियो को माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और संतजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *