विडियो :-कार्यकताओं के साथ दक्ष मंदिर में जलाभिषेक कर हरीश रावत ने लिया संतों से आशीर्वाद

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अहंकार का प्रदर्शन है प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा-हरीश रावत
हरिद्वार, 5 नवम्बर। पूर्व मुखयमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ कनखल स्थित तिल भाण्डेश्वर महादेव मंदिर व दक्ष महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और महानिर्वाणी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, उपाध्यक्ष महंत दामोदरदास महाराज एवं परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविंदर सिंह महाराज का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है और कहा कि उसका प्रसारण भी किया जा रहा है। जो केदारनाथ की मर्यादा के विपरीत है। इस समय जनता महंगाई, बेरोजगारी और ठप्प हो चुके विकास की तरफ देख रही है। भाजपा प्रयत्न कर ले, लेकिन लोग अब बहकावे में नहीं आने वाले है। लोग भाजपा को जवाब देने के लिए दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए सरकार से पैसा मंजूर करने की मांग की गयी है। लेकिन भाजपा सरकार कुछ करने को तैयार नहीं दिखती। अधूरे कार्यो को भी कांग्रेस सरकार ही पूरा करेगी। भाजपा सरकार तो केवल कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण करने तक ही सीमिति है।

पेट्रोल व डीजल के रेट कम किए जाने पर हरीश रावत ने कहा कि उपचुनाव के बाद तेल के दाम कम करने से महंगाई पर कोई असर नहीं हुआ है। जब तक रसोई गैस, खाद्य तेल, दालों व अन्य जरूरी चीजों के दाम पुराने स्तर पर नहीं आते तब तक आम आदमी को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अरविन्द शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, पुरुषोत्तम शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, मनीष कर्णवाल, ठाकुर रतन सिंह, ओपी चौहान, नीरव साहू, तरूण व्यास, विवेक भूषण, आकाश भाटी, विकास चंद्रा, यश शर्मा, नमन अग्रवाल, नितिन तेश्वर, हिमांशु बहुगुणा, रोहित नेगी आदि सहित कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *