हादसे को न्यौता है बिजली व गैस लाईन एक साथ डालना-सतपाल ब्रह्मचारी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 24 जुलाई। कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हरकी पैड़ी की दीवार गिरना अनियोजित विकास का नमूना है। जांच टीम की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि हर की पैड़ी की दीवार आकाशीय बिजली से नहीं बल्कि भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण गिरी है। अनियोजित तरीके से की जा रही खुदाई के कारण हुए पानी के रिसाव के कारण इतनी प्राचीन दीवार ढह गयी। उन्होंने कहा कि यदि आकाशीय बिजली गिरती तो आसपास कोई निशान मिलते। लेकिन मौके पर आकाशीय बिजली गिरने के कोई प्रमाण नहीं मिले।

अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरा शहर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। शहर में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण कार्यो के लिए तय गाईड लाईन की धज्ज्यिां उड़ायी जा रही हैं। नियम कायदों को ताक पर रखकर लोगों के जीवन को खतरे की जद में ढकेला जा रहा है। भूमिगत बिजली, गैस पाईप लाईन एक साथ बिछाकर हादसे को न्यौता दिया जा रहा है।

बेहद लापरवाही से बिछायी जा रही भूमिगत बिजली लाईन व गैस पाईप लाईन के कारण भविष्य में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ता बार बार इस संबंध में आवाज उठा रहे हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। राज्य में अफसरशाही पूरी तरह हावी है। अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। शहरी विकास मंत्री द्वारा बुलाई गयी बैठक तक में अधिकारी नहीं पहुंचते हैं। सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कुंभ कार्यो को छोड़ दें तो मंत्रीयों व अधिकारियों द्वारा की गयी लाखों करोड़ों की विकास योजनाएं धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं।

लगातार चार बार विधायक तथा दूसरी बार मंत्री बने मदन कौशिक शहर को जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं। अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। चिकित्सकों व संशाधनों की कमी के चलते डेंगू सीजन में गरीब जरूरतमंदों को इलाज नहीं मिल पाता। जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी हरिद्वार को कोई बड़ी उपलब्धि दिलाने में शहरी विकास मंत्री नाकाम रहे हैं। शहर में गली गली बिक रही अवैध शराब, स्मैक, गांजे के कारण युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *