स्वास्थ्य लाभ के साथ रोजगार का आधार भी बनेगा मेडिकल कालेज-आदेश चौहान

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 9 फरवरी। रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने डोर टू डोर जनसंपर्क मतदाताओं से वोट अपील की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में बन रहे पांच सौ बेड के मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होने पर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी मिलेगा।

मेडिकल कालेज का लाभ हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों के लोगों भी मिलेगा। जनत को इलाज के लिए अब कहीं दूर नहीं भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे का विकास का लाभ प्रत्येक धर्म, संप्रदाय के नागरिक को मिलेगा। आदेश चौहान ने कहा कि विकास नहीं करने के झूठे आरोप लगा रही कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बताएं कि उनका क्षेत्र का इतना विकास किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत यहां से सांसद एवं केंद्र में मंत्री रहे हैं। उसके बाद भी एक भी काम उनके पास गिनाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी। एक रूपए में पानी का कनेक्शन दिया। गौरा देवी कन्या धन योजना के माध्यम से बालिकाओं की चिंता करने का काम किया है।

वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हजारों युवाओं को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा कर युवाओं के हुनर एवं उनकी प्रतिभा का सम्मान किया है। आज नौकरी मांगने वाला युवा अपना रोजगार कर भारत को आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में मजबूत बना रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में रहकर काम करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया है। क्षेत्र का विकास करने के साथ कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन और दवाईयां उपलब्ध करायी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद लोकेश पाल, राजीव राठी, विनय श्रोत्रिय, कमल तनेजा, शगुन भगत, मोहित शर्मा, अनिल मिश्रा, अशोक मिश्रा, विकास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *