अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शक

हरिद्वार, 14 मार्च। कार्तिक कुमार चेयरमैन संयोजन में अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुनील राठी, एस.एम.जे.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा व कार्तिक कुमार चेयरमैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलाकारों और छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी अपनी कला से उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया। बच्चों ने फूलों से होली खेलते हुए नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहां कि होली प्यार मोहब्बत का पर्व है। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मना कर सौहार्द का संदेश दे। उन्होंने कहा कि होली रंगों, उमंगों और आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है। सभी को आपस में मिल जुलकर होली पर्व मनाना चाहिए और होली की खुशियों को आपस में बांटना चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहां कि रंगों का पर्व होली आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है।

इस पावन पर्व पर आपसी शिकवा शिकायत भुला कर एक दूसरे के संग प्रेम के साथ होली मनाएं। उन्होंने कहा आओ मिलकर रंग लगाएं, रंग रंगीली होली में नफरत, द्वेष और बैर मिटाएं हम अलबेली होली में। डा.सुनील बत्रा ने कहा कि कार्तिक कुमार चेयरमैन द्वारा फूलों की होली का आयोजन करने पर बधाई देते हुए कहा कि 13 मार्च को कार्तिक कुमार चेयरमैन का जन्मदिन होने के चलते यह समारोह बेहद खास हो गया है।

मुंबई से आए फिल्म प्रोड्यूसर अयान जीत सैन नेे कार्तिक कुमार चेयरमैन की की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते है। कार्यक्रम में कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कोरोना काॅल में जन सेवा करने वाले समाजसेवियों और सभी उपस्थित गणों को स्मृति चिन्ह और शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज, वैध एम.आर शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अधीर कौशिक, डा.विशाल गर्ग, विभास सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान, आरोग्यम सेवा संस्था अध्यक्ष महेंद्र राणा, समाजसेवी मानसी मिश्रा, अंजलि महेश्वरी, मुस्कान फाउंडेशन अध्यक्ष नेहा मलिक, योगाचार्य योगी रजनीश वरिष्ठ पत्रकार रजत चौहान व कार्यक्रम महामंत्री रजत अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सचिन राणा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *