विडियो :-ईदगाह कमेटी ने लिया ईद की नमाज की तैयारियों का जायजा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


नमाजियों की सुविधा के लिए किए गए हैं सभी इंतजाम-नईम कुरैशी
हरिद्वार, 2 मई। मंगलवार को होने वाली ईद की नमाज की तैयारियों को लेकर ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने ईदगाह परिसर पहुचकर साफ सफाई, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, पैचवर्क आदि कार्यो का निरीक्षण किया। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी व सचिव नईम कुरैशी ने कहा कि पांवधोई स्थित ईदगाह परिसर में नमाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि ईद उल्लास व भाईचारे के साथ मनायी जाएगी।

नईम कुरैशी ने कहा कि नमाजियों की सुविधा के लिए ईदगाह में सभी इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम के सहयोग से पूरे ईदगाह परिसर व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई करायी गयी है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईदगाह में नमाज सवेरे दस बजे अदा की जाएगी। इसके पूर्व मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईद आपसी एकता व भाईचारे का पर्व है।

सभी आपसी सौहार्द के साथ ईद मनाएं। पार्षद इसरार अहमद, जफर अब्बासी, छम्मा ठेकेदार, जाफिर अंसारी ने सभी को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक माह के रोजे के बाद ईद का पर्व आता है। सभी खुशीयों के साथ ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *