आईजी गढ़वाल ने दिए अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 नवम्बर। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद की अपराध समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चोरी, डकैती, मर्डर आदि घटनाओं से जुड़े मामलों में विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए समय रहते विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि अपराधी शीतकाल में कोहरे का फायदा उठाते हुए अधिक सक्रिय रहते हैं।

इसके दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में सघन चैकिंग अभियान चलाएं तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाएं। रात्रि गश्त में नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करने के उपरांत शस्त्र, टॉर्च सहित रवाना किया जाए तथा नाइट ऑफिसर निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त एवं चेतक को प्रॉपर तरीके से चैक करे। हाइवे पैट्रॉलिंग पर नियुक्त वाहनों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *