विडियो:-अवैध खनन पर लगेगी लगाम,एक सूचना पर पहुंचेगी टीम

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

अवैध खनन को प्रभावी तरीके से रोकने में हरिद्वार पुलिस “प्रशासन के साथ मिलकर” काम कर रही है, अवैध खनन में संलिप्त किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा :: एसएसपी

हरिद्वार :-जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए उस पर रोक लगाने के लिए अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं स्पेशल टीमों का गठन किए जाने पर बल दिया है। जो लगातार खनन क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने का काम करेंगी।

अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम का गठन किया गया है जो तहसील लक्सर क्षेत्रांतर्गत टांडा महतौली, नेहन्दपुर, सुठारी, रायपुर, रायघाटी, बालावाली, अलावलपुर, रायसी आदि क्षेत्रों में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए रात्रि के समय अवैध खनन की गतिविधियों पर छापेमारी/कार्यवाही के लिए तहसीलदार/नायब तहसीलदार की निगरानी में पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग की टीम छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करेंगी। समय-समय पर एआरटीओ के साथ भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

साथ ही एसएसपी अजय सिंह द्वारा स्टोन क्रेशरों, रात्रि में खाली सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने इत्यादि पर चौकसी बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में जनपद में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की स्पीड लिमिट तय करते हुए स्पीड लिमिट साइन बोर्ड” लगाए जा रहे हैं।

नियमो को लागू कराए जाने के लिए निर्धारित गतिसीमा से अधिक गति से चल रहे, ओवरस्पीड वाहनों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस द्वारा जगह जगह चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की जा रही है ताकि सभी वाहन निर्धारित गतिसीमा के अंतर्गत ही चलें एवं दुर्घटना से बचा जा सके।

पुलिस कर्मियों द्वारा राडारगन की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग में 76 ओवर स्पीड चालान जबकि लक्सर क्षेत्र में 5 चालान किए गए हैं कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *