उद्योगपति ने ठेकेदार पर लगाया परेशान करने का आरोप

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 19 जून। उद्योगपति सावन कुमार ढांड ने राज्य के मुख्य सचिव व उद्योग निदेशालय के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर ठेकेदार पर निर्माण कार्य में बाधा डालने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

उद्योग निदेशालय के प्रबंध निदेशक को भेजे ज्ञापन में मनचंदा हर्बल प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सावन कुमार ढांड बताया कि उनके द्वारा हर्बल प्रोडक्टस का नया कारखाना स्थापित किया जा रहा है। कारखाने की स्थापना में उन्हें सभी विभागों एवं अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि कारखाने के निर्माण का कार्य उनके द्वारा शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कंपनी को 20 मार्च 2022 तक निर्माण कार्य पूरा करना था।

लेकिन कंपनी निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं कर सकी। इस पर उन्होंने दूसरे ठेकेदार को काम सौंप दिया। पूर्व में जिस ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंपा गया था। उसके द्वारा कारखाने स्थापित करने के कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा आए दिन मौके पर आकर निर्माण कार्य को प्रभावित किया जा रहा है। निर्माण में बाधा उत्पन्न किए जाने से कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। पूर्व ठेकेदार लगातार धमकी दे रहा है कि किसी भी अन्य ठेकेदार या बाहरी व्यक्ति को यहां पर काम नहीं करने दिया जाएगा।

सावन कुमार ढांड ने कहा कि पूर्व ठेकेदार द्वारा आए दिन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिससे ठेकेदार व श्रमिक डरे सहमे हुए हैं। कारखाने का निर्माण पूरा नहीं होने से वे स्वयं भी मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन्हें व निमार्णाधीन कारखाना स्थल पर सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे कारखाने का निर्माण समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चला रही है।

उद्योगपतियों को राज्य में आमंत्रित कर उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कारखाने का निर्माण पूरा होने पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *