आन्नेकी हेत्तमपुर को जोड़ने वाले नए पुल का निर्माण होने तक वैली ब्रिज की स्थापना करने के निर्देश दिए

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 जुलाई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को हिल बाईपास मार्ग, मंशादेवी पैदल मार्ग, हरकी पैड़ी, विभिन्न घाटों, बीईजी की सुरक्षा वोट से घाटों की सुरक्षा-व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। मंशा देवी पैदल मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी हिल बाईपास पहुंचे और भारी वर्षा से मार्ग को हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को वन विभाग के सामंजस्य से मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिए। व्यू प्वाइण्ट पहुंचकर जिलाधिकारी ने वहां से हरकी पैड़ी, पन्तदीप, चमगादड़ टापू आदि क्षेत्रों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

इसके बाद जिलाधिकारी मंशा देवी सीढ़ी मार्ग के रास्ते अपर रोड़ होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हरकी पैड़ी से जिलाधिकारी सीसीआर पहुंचकर निरीक्षण किया और हाथी पुल के पास बीईजी केन्द्र पर पहुंचे। बीईजी तैराक दल के साथ सेफ्टी वोट में अधिकारियों के साथ सवार होकर उन्होंने विभिन्न घाटों की सुरक्षा का निरीक्षण किया और बीईजी अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ियों की सुविधा के लिये लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दवा की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि रोशनाबाद बिहारीगढ़ मार्ग पर आन्नेकी हेतमपुर के मध्य नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्थाई रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शाम तक अस्थाई रास्ता शुरू होने जाने उम्मीद है तथा नये पुल के निर्माण तक वहां वैली ब्रिज स्थापित किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सचिव रेडक्रास डा.नरेश चैधरी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, बीईजी आर्मी के कमाण्डेंट राजेश सिंह, दल के सदस्य संजीव पठानिया, दीपक बसकण्डी, प्रतीक गुप्ता, तपन सांगवान, एस चक्रवर्ती, बासुदेव, लखबीर सिंह, गुरप्रीत, अमन दीप, अनिल कुमार, अजय कुमार, विजय सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *