ईश्वरीय कृपा से जल्द दूर होगा कोरोना का संकट-स्वामी महादेव महाराज

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 20 मार्च। कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को मुक्ति दिलाने हेतु भारत साधु समाज के जम्मू व पंजाब प्रांत के अध्यक्ष म.म.स्वामी महादेव महाराज के सानिध्य में जय माॅं आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान जय माॅ मिशन के अध्यक्ष म.म.स्वामी महादेव महाराज  ने कहा कि भारतीय धर्म शास्त्रों में प्रत्येक अवसर पर हवन यज्ञ का प्रावधान किया गया है। प्राचीनकाल में भी विपदा आने पर ऋषि मुनियों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता था। हवन में दी जाने वाली आहुतियों के प्रभाव से ईश्वरीय कृपा से सभी समस्याओं का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि संसार में ईश्वर की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है।

ईश्वरीय कृपा से ही कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से भारत पूरी तरह मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अपने घरों में हवन करना चाहिए। खासतौर पर नवरात्रों के दौरान प्रति दिन देवी मां के निमित्त हवन करें। माॅं दुर्गा की कृपा से देश पर आया यह संकट जल्द दूर होगा। इसके अलावा प्रतिदिन योग, प्राणायाम, ध्यान कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं। स्वामी ऋषिश्वरानंद व म.म.स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं। संयम से काम लें। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकार सभी उपाय कर रहे है। सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के चलते कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है।

सभी को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि मां गंगा की कृपा से प्रत्येक देशवासी कोरोना से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें। जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकलें। घर में रहकर ईश्वर की आराधना करें। इस अवसर पर संतों के सानिध्य में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर स्वामी शिवानंद, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत दुर्गादास, महंत जसविन्दर सिंह, महंत सतनाम सिंह, स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी जगदीशानंद गिरी, श्रीमहंत साधनानंद, महंत अमनदीप सिंह आदि सहित कई संत महापुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *