फिल्मों से प्रेरित होकर बच्चे ने बुन डाली अपहरण की कहानी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

झूठी निकली बच्चे के अपहरण की सूचना,2 घंटे में ज्वालापुर पुलिस ने किया खुलासा
————————————-
ज्वालापुर पीठ बाज़ार निवासी अनुराग झा पुत्र लक्ष्मी नारायण झा ने चौकी रेल में सूचना दी कि उनके 11 वर्षीय बेटे देव झा को अज्ञात बाइक सवारों ने ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया।

कुछ दूर जाकर बच्चा उनके चंगुल से भाग आया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर,वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर चौकी प्रभारी रेल ओर अन्य पुलिसकर्मी बच्चे ओर उसके परिजनों को लेकर पीठ बाज़ार घटना स्थल पर पहुँचे और बच्चे की निशान देही पर घटना स्थल का निरीक्षण किया ओर उस रूट पर गये जहाँ से बच्चे के अनुसार 3 स्पलेंडेर सवार और स्कूटी सवार एक अन्य युवक उसे ले गए थे।

बच्चे के अनुसार अपहरणकर्ता उसे बाइक में बिठा के लोधमांडी ले गये।जहाँ वे किसी बाबा से बात करने लगे। इसी दौरान मौक़ा पाकर वह उनकी पकड़ से छूट कर भाग गया।

घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व अन्य उच्च अधिकारीगण को दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटनास्थल ऑर रूट के आसपास लगे क़रीब 2दर्जन सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर ऐसी कोई विडियो नही मिली

पुलिस को बच्चे से पूछताछ पर उसकी कहानी पर शक हो गया था क्यूँकि बच्चे ने पूरी कहानी में एक गलती कर दी कि वह खुद की साइकल से वापस लौटा था। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया तो उसने कहा कि तीन लड़क़ो ने उसे बाइक में बैठाया और उनका एक ओर स्कूटी सवार साथी साइकल को स्कूटी में बांध के साथ साथ लाया था ।

जिस पर पुलिस ने बच्चे को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पढ़ाईं में डाँट के कारण घरवालों से परेशान था,इसलिए उसने फ़िल्मों में देखी घटनाओं से प्रेरित होकर ये कहानी रच डाली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *