जल्द ही भव्य रूप में होगा महाराजा अग्रसैन चौक

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने निरीक्षण के बाद दिया चौक का सौन्दर्यकरण कराने का आश्वासन

हरिद्वार, 11 दिसंबर। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को देवपुरा में महाराजा अग्रसेन चैक का निरीक्षण कराते हुए भव्य बनाने की मांग उठाई। इस दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि चैक का भव्य सौंदर्यकरण कराया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कुंभ कार्यों को लेकर भी चर्चा की। शुक्रवार को वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने एचआरडीए कार्यालय पहुंचकर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने

महाराज अग्रसैन चैक देवपुरा के क्षतिग्रस्त होने की बात उठाई। इस दौरान अपर मेला हरबीर सिंह ने चैक का निरीक्षण करते हुए चैक का सौंदर्यकरण कराने का आश्वासन दिया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का समाज पूरी तरह से पालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए एक रुपया, एक ईट के सिद्धांत को आज भी समाज में पारस्परिक सहयोग का सरल और सर्वोत्कृष्ट सिद्धांत माना जाता है। समाजवाद के अग्रदूत माने गए महाराजा अग्रसेन को हजारों वर्ष पूर्व से एक निष्काम कर्मयोगी के रूप में देखा गया। जिन्होंने अपनी दूरदृष्टि के फलस्वरूप बाल्यकाल से ही अनगिनत विषमताओं से जूझते हुए समाज के नवनिर्माण की नींव रखी। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने जीवन में कर्म को प्रधानता दी। उनका मानना था कि परिश्रम द्वारा सम्पन्न व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज, देश एवं मानवता का भला कर सकता है। उन्होंने समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों को साथ लेकर चलने का पाठ पढ़ाया। उनके सिद्धातों पर चलकर वैश्य बंधु समाज कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा, रोजगार व मूल सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *