जनता चुनाव में देगी बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी का जवाब-संगम शर्मा

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 23 फरवरी। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। खाद्य पदार्थो व अन्य जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से गरीबों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा कई तरह के टैक्स लगाकर सरकार ने आम लोगों व व्याापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। प्रैस को जारी बयान में संगम शर्मा ने कहा कि सौ दिन में महंगाई कम करने व अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जबकि अच्छे दिन कहीं दूर दूर तक नजर ही नहीं आ रहे हैं।

महंगाई के साथ लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के चलते आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। महंगाई घटने, रोजगार मिलने जैसी उम्म्मीदों के साथ दो-दो बार मोदी सरकार बनने वाली जनता आज को खुदा को ठगा महसूस कर रही है। लेकिन जुमलेबाजी करने में महारथ रखने वाले पीएम मोदी जनता की तकलीफें दूर करने के बजाए उद्योगपतियों के हित साधने में लगी हैं। जनता पर महंगाई व नए नए करों का बोझ लादा जा रहा है। अर्थव्यवस्था संभालने में नाकाम मोदी सरकार की नीतियों के चलते निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों की नौकरियां लगातार जा रही हैं। महंगाई, करों के बोझ व बढ़ती बेरोजगारी के चलते परिवारों में तनाव बढ़ रहा है।

पीएम मोदी सहित सरकार के सभी मंत्री, सांसद व भाजपा के पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने का तैयार नहीं है। महंगाई व बेरोजगारी का जवाब जनता चुनाव में भाजपा को देगी। पीएम मोदी व भाजपा से पूरी तरह निराश हो चुकी जनता 2022 में उत्तराखण्ड में होने वाले विधान चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *