बत्ती गुल होने के बाद भी हर की पैड़ी क्षेत्र रहेगा रोशनी से सराबोर

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार:-हर की पैड़ी क्षेत्र अब बिजली गुल हो जाने के बाद भी रोशनी से जगमगाती रहेगी। बिजली गुल हो जाने के बाद हर की पैड़ी पर अंधेरा हो जाता है। जिसके चलते अव्यवस्थाएं फैल जाती हैं। कई बार अंधेरे का लाभ असामाजिक तत्व भी उठा लेते हैं ,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दिल्ली की प्राइवेट कंपनी 20 किलो वाट का सोलर ऊर्जा पैनल लगाने की तैयारी कर रहा है।

अब बत्ती गुल हो जाने के बाद भी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे भी संचालित रहेंगे। स्थानीय एवं बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को राहत मिल सकेगी। ऊर्जा संयंत्र लगने से हर की पैड़ी महिला घाट मंदिर परिसर के अलावा हर की पैड़ी का पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगाता रहेगा।

श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने हर्ष जताते हुए कहा कि 20 किलो वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जा रहा है। बत्ती गुल हो जाने पर हर की पैड़ी क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र से रोशनी की कमी को दूर किया जाएगा। हर की पैड़ी क्षेत्र लाइट चले जाने के बाद भी जगमगाता रहेगा। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक संध्या आरती में शामिल होते हैं। कई बार बिजली गुल हो जाती है जिसके चलते यात्री श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब जल्द ही प्राइवेट संस्थान गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 20 किलो वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने की तैयारियां प्रभावी रूप से की जा रही है।

जल्द ही सुविधा लोगों को मिल सकेगी देश दुनिया के श्रद्धालु भक्त मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ साथ पौराणिक मंदिरों में पूजा पाठ करते हैं। हर की पौड़ी क्षेत्र में शाम के समय काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त धार्मिक क्रियाकलापों को भी करते हैं। अब बत्ती गुल हो जाने के बाद भी हर की पौड़ी क्षेत्र रोशनी से जगमगाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *