निरंतर जारी है बीएमकेपी का सेवा सहायता अभियान

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 1 मई। लाॅकडाउन में मजदूर परिवारों की मदद में जुटी भेल मजदूर कल्याण परिषद का अभियान शुक्रवार को भी निरंतर जारी रहा। महामंत्री राजवीर सिंह ने बताया कि भेल मजदूर कल्याण परिषद द्वारा लाॅकडाउन के दूसरे चरण में शुरू किए गए सेवा सहायता अभियान के पन्द्रहवें दिन 1150 भोजन पैकेट निर्मल बस्ती निकट रानीपुर रौड, शिवालिक नगर, राजा बिस्कुट पुलिस चौकी, नवोदय नगर रोशनाबाद, रामधाम कालोनी, डीपीएस के निकट सुभाष नगर में चिन्हित जरूरतमन्द लोगों को वितरित किए गए।

परिषद के कार्यालय पर भोजन के लिए आने वाले ज्वालापुर एवम भेल उपनगरी के आपपास के क्षेत्र के कुछ जरूरतमन्द परिवारो को भी भोजन उपलब्ध कराया गया। राजबीर चैहान ने सभी से सामाजिक दूरी, स्वच्छता व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य सेवा सहायता अभियान में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग कर रहें है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *