भेलकर्मी की पुत्री जिज्ञासा ने नीट उर्त्तीण कर बढ़ाया हरिद्वार का मान, चिकित्सक बनकर करेंगी समाज की सेवा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 12 जनवरी। भेल के वरिष्ठ अभियंता बृजेश कुमार की पुत्री जिज्ञासा ने नीट 2025 परीक्षा मे सफलता हासिल कर तृतीय चरण की काउंसलिंग के पश्चात राजकीय मेडिकल कालेज कुशीनगर उत्तर प्रदेश मे एमबीबीएस पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्राप्त कर हरिद्वार का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि इस वर्ष की नीट प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र विगत कई वर्षाे की तुलना मे कठिन था। जिज्ञासा की माता सुषमा कुमारी ने बताया कि बेटी ने एन.टी.ए. द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा मे भी 95.57 फीसदी अंकों के साथ क्वालीफाई किया था।

उन्हांेने बताया कि जिज्ञासा ने कुछ ही महीनो पूर्व एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा बी.एस.सी. नर्सिंग (आनर्स) जिसमें एससी वर्ग के लिए केवल 192 सीट होती हैं, उर्त्तीण की थी और एम्स रायबरेली में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। सुषमा कुमारी ने बताया कि जिज्ञासा की पढाई-लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार मे हुई। जिज्ञासा ने नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी उत्तराखंड के प्रतिष्ठित संस्थान ज्वालापुर स्थित रसायनम संस्थान से वैभव त्रिवेदी एवं कुश मिश्रा के दिशा निर्देशन मे की।

जिज्ञासा की बचपन से ही चिकित्सा के क्षेत्र मे करियर बनाने की इच्छा थी। जिज्ञासा ने अपनी इस सफलता का श्रेय कडी मेहनत, परिवार एवं शिक्षकजनों को दिया है। भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर को अपना आदर्श मानने वाली जिज्ञासा ने बताया कि अनुशासन और दृढ निश्चय के साथ कोर्स पूरा कर कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। बचपन से ही होनहान जिज्ञासा निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित डा.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के माध्यम से फैक्ल्टी के रूप मे अपनी सेवाएं भी प्रदान करती हैं।

जिज्ञासा की इस उपलब्धि पर डा.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रत के पदाधिकारियों तथा प्यारेलाल, रेखा देवी, दिनेश कुमार, आकाश, अनीता, बृजेश, तान्या, शंकरलाल, नागेंद्र कुमार, कंचन देवी, सौरभ, गौरव, दीपक, प्रियंका, करन, राकेश कुमार भारती, चंद्रकली, श्रेया, कुणाल, जयप्रकाश, ऊषा, शिवम, रीना, बबलू, सुनीता, धनंजय, संगीता, अतुल, आशीष, अजय, दिनेश, अनीता ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *