विडियो:-जिले की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी आप-हेमा भण्डारी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 20 अगस्त। आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है। जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आप जिले की सभी सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति के बाद बूथ लेवर पर पार्टी काडर तैयार किया जा रहा है। चुनाव में अलग प्रदेश बनने के बाद से अब तक हरिद्वार के विकास में पिछड़ने को मुद्दा बनाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। लोग बदलाव चाहते हैं तथा आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में मिले नतीजों से पता चलता है कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा व कांग्रेस का विकल्प चाहती है। विकल्प सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। प्रदेश की जनता इसे भलीभांति समझती है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी पार्टी कार्यकर्ता नहीं बल्कि जनता ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी को दिल्ली में रह रहे उत्तराखण्ड के लोगों का हमेशा भरपूर समर्थन मिला है। वही समर्थन उत्तराखंड में भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस समय तीन बड़े मुद्दे हैं। रोजगार की कमी से पैदा हुआ पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में अच्छी शिक्षा का अभाव।

दिल्ली में पार्टी ने इन्हीं मुद्दों पर काम किया और जनता का भरपूर समर्थन मिला। उत्तराखण्ड में बिजली का भरपूर उत्पादन होने के बावजदू बिजली की दरें महंगी है। राज्य में पानी भी बहुतायत में है। लेकिन जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। राज्य में सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर बिजली पानी मुफ्त देने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाया जाएगा। पलायन रोकने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। इस दौरान विधानसभा प्रभारी अनिल सती, मंजू सिंह, अर्जुन सिंह, शाह अब्बास आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *