विडियो :-ज्वालापुर चौक बाजार में सीवर का गंदा पानी भरने से गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

भाजपा पार्षदों पर लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप

हरिद्वार, 16 नवबंर। उपनगरी ज्वालापुर के चौक बाजार की सडकों पर सीवर का गंदा पानी भरने से नाराज व्यापारियों ने सरकार, नगर निगम, जल संस्थान व इलाके के पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों, नगर निगम व जलसंस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।

चौक बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव तुम्बडिया ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर का चौक बाजार सबसे पुराना बाजार है। प्रतिदिन हजारों की संख्या मे ग्राहक बाजार मे खरीदारी करने आते है। त्यौहारों के सीजन मे चैक बाजार मे भारी भीड रहती है। सोमवार को भैयादूज का पर्व होने के चलते व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी। लेकिन सवेरे ही सीवर उफनने की वजह से बाजार की सडकों पर एक संे डेढ फुट गंदा पानी भर गया।

दुकानों में पानी सीवर का गंदा पानी भरने से व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदारी पूरी तरह चैपट हो गयी। अधिकारियों व नेताओं को सूचना दिए जाने के बाद भी घंटों तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। तुम्बड़िया ने कहा कि इलाके के दोनों भाजपा पार्षद भी लंबे समय से चली आ रही सीवर उफनने की समस्या की उपेक्षा कर रहे हैं। वर्षो से सीवर चैम्बरों की सफाई नही होने के कारण सीवर का गंदा पानी चैम्बर से बहकर सडको पर भर जाता है।

बार बार मांग करने के बावजूद वर्षो पुरानी इस समस्या से व्यापारियों को निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। राजीव तुम्बडिया ने सरकार पर भी ज्वालापुर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बेहद कम क्षमता वाली था पुरानी हो चुकी सीवर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ भी चैक बाजार के व्यापारियों व नागरिकों को नही मिल पाया है।

कुंभ निधि से सीवर उफने की समस्या को दुर किया जा सकता था। लेकिन भाजपा पार्षद जनता के हितों को लेकर सजग नही है। त्यौहारों के मौके पर बाजार में पानी भरने से व्यपारियों को नुकसान उठाना पड़ा। सड़क पर गंदा पानी भरने से त्यौहार के मौके पर दुकानदार खाली बैठे रहे। प्रदर्शन करने वालों में हरीश कुमार, माॅडल, राजू पाहवा, जिम्मी, हरिओम, विशाल, अमित, राहुल, निकुंज खेवड़िया, अशरफ, निशु, सागर, विनोद भारद्वाज, नरेश आदि सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *