विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान दे रहा है ट्रस्ट-कमल खड़का

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 नवम्बर। गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गऊ घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा में फैल पुराने कपड़े, पाॅलीथीन की थैलीयां व अन्य कचरा बाहर निकाला और निस्तारण के लिए नियत स्थान पर भेजा। खड़का ने कहा कि इस दौरान तीर्थयात्रीयों को भी गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और गंगा में गंदगी नहीं फेंकने की अपील की। खड़का ने बताया कि गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा में योगदान कर रहा है।

समय-समय पर चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह में सहयोग, गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। ट्रस्ट के सचिव हरमीत वर्मा व उपाध्यक्ष सन्नी वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सेवा कार्यो के साथ प्रतिवर्ष गंगा बंदी के दौरान गंगा सफाई अभियान भी चलाया जाता है। इस दौरान चंद्रशेखर, बॉबी, अमन सैनी, शोभित कश्यप, राकेश दीवान, रवि, कृष्णा गडरिया, पवन वर्मा, रामपाल, मोहित, अरुण सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *