द एड्वेंट स्कूल में राज्य स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

कैरियर के मामले में बच्चों पर दबाव ना बनाएं अभिभावक-अंशुल सिंह
हरिद्वार, 9 नवम्बर। जगजीतपुर स्थित द एड्वेंट स्कूल में राज्य स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23वें राज्य स्थापना दिवस के साथ स्कूल में दीवाली भी मनायी गयी। स्कूल परिसर को चमकीले लालटेन और रंग-बिरंगी रंगोली से सजाया गया। स्कूल के चेयरमैन अनुज चैधरी, प्रबंधन समिति के सदस्यों महिमा गंभीर, परविंदर राणा, संरक्षिका पुष्पा देवी ने मुख्य अतिथि एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।

स्कूल की हेड गर्ल कक्षा 7 की हंशिका चैधरी ने कार्यक्रम की मेजबानी की। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवान राम के जीवन पर संगीतमय नाटक, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। स्कूल के कक्षा 1 और 2 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ग्रीन दिवाली कैसे मनाएं पर लघु नाटक की सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अभिभावकों से बच्चों की रुचि के अनुसार ही उनके के लिए कैरियर का चुनाव करने का सुझाव दिया। अंशुल सिंह ने कहा कि माता-पिता को बच्चों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। प्रत्येक बच्चे में विशेष प्रतिभा होती है और स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चे की प्रतिभा विकसित होने का सबसे अच्छा समय होता है।

द एड्वेंट स्कूल की प्रबंध कार्यकारिणी की वरिष्ठ सदस्या महिमा गंभीर ने बताया कि स्कूल छा़त्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल में छात्राओं के शैक्षणिक, बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है और सभी धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *