कर्मयोगी कल्याणकारी समिति ने चलाया सदस्यता अभियान

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 13 सितम्बर। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की अध्यक्ष पूनम बाल्मिीकि ने संगठन का विस्तार करते हुए मुल्कीराज को समिति का संरक्षक मनोनीत किया है। रावली महदूर में आयोजित समिति की बैठक के दौरान रमेशचंद को वार्ड अध्यक्ष तथा राजेश को महामंत्री मनोनीत किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूनम बाल्मिीकि ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय कर्मयोगी कल्याणकारी समिति को लगातार भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

उन्होंने संरक्षक मनोनीत किए गए मुल्कीराज व वार्ड अध्यक्ष रमेशचंद तथा महामंत्री राजेश को बधाई देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करे। एकजुटता व संघर्ष से ही संगठन को पहचान मिलती है। शहर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए समिति का गांव गांव तक विस्तार किया जाएगा। शहर उपाध्यक्ष मूलचंद ने कहा कि गरीब, बेसहारा लोगों की आवाज उठा रही कर्मयोगी कल्याणकारी समिति के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

संरक्षक मुल्कीराज ने कहा कि कर्मयोगी कल्याणकारी समिति द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। समिति की अध्यक्ष पूनम बाल्मिीकि के नेतृत्व में पूरे जिले में संगठन खड़ा कर समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया जाएगा। बैठक में अमित कुमार, राणा प्रताप, जंग बहादुर, सुनील कुमार, टेकचंद, विशाल, बसंत, रघुवीर, लोकेश, अर्जुन कुमार, बलवंत, छोटेलाल प्रजापति, मेनपाल, राम स्वरूप सिंह, पदम सिंह, जलाल, अमित कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *