डेंगू के उपचार के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए जाएं-अशोक अग्रवाल

Social
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 13 सितम्बर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने डेंगू जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है। रानीपुर मोड़ स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डेंगू फैलने से स्थिति खराब होती जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार लोग डेंगू से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में जागरूकता से ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। डेंगू के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए संगठन की ओर से बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही डेंगू से बचाव किया जा सकता है।

डेंगू का लार्वा साफ व ठहरे हुए पानी में उत्पन्न होता है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए घरों में कहीं भी पानी एकत्र ना होंनें दें। कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, पुराने टायर आदि में पानी इकठ्ठा ना होने दें। अशोक अग्रवाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए अलग से विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में डेंगू के मरीजों को उपचार मिलना चाहिए।

निजी अस्पतालों को भी न्यूनतम शुल्क पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं व राजनैतिक दल राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार में सहयोग करें। महावीर मित्तल व जयभगवान गुप्ता ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार योगदान करता चला आ रहा है।

डेंगू सीजन के दौर में संगठन की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। जन सहयोग से ही डेंगू से बचाव किया जा सकता है। लोगों को स्वयं जागरूक रहकर डेंगू से बचाव के उपायों को अपनाना चाहिए। बैठक में प्रमेश गुप्ता, गजेंद्र सिंघल, विनीत अग्रवाल ने डेंगू नियंत्रण में आम लोगों से सहयोग की अपील की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *