कोरोना से जंग में सभी सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन एकजुट होकर कार्य करें- सचिन बेदी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 22 मई। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता एवं हरिद्वार विधानसभा मीडिया प्रभारी सचिन बेदी एडवोकेट ने देश दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जाति एवं धर्म, समुदायों, राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से इस विपदा काल में एकजुट होकर काम करने तथा कोरोना महामारी से लड़ने व डटकर इसका सामना करने का आह्वान किया है। सचिन बेदी ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है और सब ओर इसने कहर बरपा कर तबाही मचाई हुई है।

हमारे देश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। जैसी घटनाएं वर्तमान में घटित हो रही हैं। देश व राज्य में इससे बड़ा व भारी संकट कभी देखने व सुनने को नहीं मिला। आये दिन यह बीमारी नया रूप लेकर जनसमुदाय को प्रभावित कर जन स्वास्थ्य को हानि पहुँचा रही है। समाज का प्रत्येक वर्ग इससे प्रभावित हैं और अब यह हम सब के लिए एक कड़ी चुनौती व राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन चुका है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम सब एकजुट हो जाए, ताकि इस महामारी का डटकर सामना कर सकें।

ऐसे में सभी लोग आपसी मतभेदो को भुलाकर व अपने-अपने राजनैतिक व सामाजिक संगठनों का मोह त्याग कर मानवता एवं सच्ची देशभक्ति का परिचय देते हुए इस महामारी को परास्त करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर एक मिसाल कायम करें। मानव जाति व देश को होने वाले नुकसान से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ सहयोग करने का है। क्योंकि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा व भक्ति है।

इस समय यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सबसे पहले भारतीय नागरिक हैं। उसके बाद ही हमारी कोई जाति-धर्म या राजनैतिक समूह या संगठन हैं। जिससे हम लोग अपनी-अपनी इच्छा एवं सुविधानुसार जुड़े हुए हैं। हम सब के प्रयासों व एकजुटता से ही इस महामारी का अंत हो सकेगा और हम इस पर विजय एवं सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *