राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव का विशाल जागरण आयोजित किया

Haridwar News
Spread the love

प्रमोद गिरि


बाबा रामदेव के जीवन से प्रेरणा लेकर प्रदेश के विकास में योगदान करें युवा-मदन कौशिक
हरिद्वार, 26 सितम्बर। भीमगोड़ा गुसाई गली स्थित धार्मिक संस्था बाबा रामदेव आश्रम समिति के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा के सानिध्य में करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव महाराज कक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। भाजपा के नगर विधायक मदन कौशिक व आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव की बहुत मान्यता है।

राजस्थान में बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में उन्हें भी दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि युवाओं को बाबा रामदेव के चरित्र से प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलते हुए सामाजिक समरसता और प्रदेश की प्रगति में योगदान देना चाहिए और जीवन में त्याग तपस्या और सत्य को आत्मसात कर आमजन की सेवा का प्रण लेना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा ने कहा कि समाज में व्याप्त जाति प्रथा, छुआछूत जैसी कुरूतियों एवं ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर और जरूरतमंदों की सेवा कर मानव कल्याण का संदेश देने वाले बाबा रामदेव के दरबार सक कोई भी व्यक्ति निराश नहीं लौटता है।

फलाहारी बाबा ने कहा कि अपने अलौकिक गुणों के कारण बाबा रामदेव देश प्रदेश में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं। जागरण में क्षेत्र के समाजसेवी शत्रुघ्न गिरि, नंद शर्मा, राजकुमार, आदित्य गौड़, दिपांशु विद्यार्थी, तरुण नैयर, विमल त्यागी, देवेश ममगाई सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *