विडियो :-कांवड़ मेले को लेकर एसपी सिटी ने की होटल, धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 जून। प्रशासन ने कांवड़ मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले स्नान पर्वों को देखते हुए दो वर्ष बाद होने जा रहे कांवड़ मेले में भी भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने सीसीआर भवन में होटल धर्मशालाओं से जुड़े व्यापारियों केे साथ बैठक कर उनसे सुझाव लिए।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने बैटरी रिक्शा और टैंपो के कारण लगने वाले जाम, ऑनलाइन ठगी और अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं से एसपी सिटी को अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि आगामी कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में लगने वाला जाम बड़ी परेशानी बन सकता है। इसलिए मेला शुरू होने से पहले इस समस्या को दूर किया जाना बेहद जरूरी है।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दो साल बाल होने जा रहे कांवड़ मेले में शिवभक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना है। इसलिए मेले को संपन्न कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना जरूरी है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिए गए हैं। सैनी धर्मशाला के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार व्यापारियों से सुझाव लिए जा रहे है। सुझावों का संज्ञान लेकर कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। बैठक में कई होटल व धर्मशाला व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *