विडियो :-खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कराया 21 गरीब कन्याओं का विवाह

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 16 हिन्दू और 5 मुस्लिम जोड़े बंधे दांपत्य बंधन में
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे विधायक उमेश कुमार की जमकर प्रशंसा
हरिद्वार में भी जल्द होगा 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम
क्षेत्र के विकास के साथ समाज का विकास भी जरूरी-उमेश कुमार
पत्रकार जगत ने भी की उमेश कुमार के प्रयासों की सराहना

हरिद्वार, 29 जनवरी। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पहाड़ परिवर्तन समिति के तत्वाधान में हरिद्वार जिले के लक्सर में 21 गरीब निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विधायक उमेश कुमार ने चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया था कि विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन से वे गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह कराएंगे। इस कड़ी में पूर्व में भी उनके द्वारा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया था।

शनिवार को उन्होने भाई और पिता की भूमिका निभाते हुए 21 कन्याओँ का विवाह सम्पन्न कराया। उमेश कुमार के इस कदम की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बेटियों का कन्यादान करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ समाज का विकास होना भी जरूरी है।

गरीब व्यक्ति बेटी की शादी के लिए लाखों का कर्ज लेता है। जिसका पूरे जीवन ब्याज भरने के बावजूद वह मूल नहीं चुका पाता है। गरीब को कर्ज के बोझ से बचाने और पैसे के अभाव में किसी बेटे का विवाह ना रूके, यही उनका प्रयास है।


विवाह समारोह में कौमी एकता की बड़ी मिसाल भी देखने को मिली
। एक ही पंडाल में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण कर वर वधु को पवित्र अग्नि के फेरे दिलाकर दांपत्य सूत्र में बांधा गया तो वहीं दूसरी ओर मुफ्ती द्वारा निकाह पढ़ाया गया।

विवाह समारोह में हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों सहित पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों ने भी हरिद्वार आकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। 16 हिन्दू और 5 मुस्लिम कन्याओं विवाह संपन्न कराने के साथ विधायक उमेश कुमार की और से उन्हें घरेलू जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में पहाड़ परिवर्तन समिति की पूरी टीम ने अपना योगदान दिया। समिति की राष्ट्रीय संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि अब जल्द ही हरिद्वार में 51 निर्धन कन्याओं के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा


F वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत और आशीष मिश्रा ने कहा कि यदि सभी जनप्रतिनधि विधायक उमेश कुमार की तरह अपने दायित्व को निभाएं तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के माता पिता को कर्ज का बोझ ना झेलना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *