पटके पहनाकर किया सफाई कर्मचारियों का अभिनन्दन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 22 अप्रैल। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा एक बेंकट हाॅल में नाला सफाई में लगे नमामि गंगे के सफाई कर्मचारियों अमित, देवेंद्र, होशियारे, अनिल, बबलू, नरेश, संजय व सफाई नायक सीताराम का पटके पहनाकर अभिनंदन किया। सफाई कर्मचारियों को खाना भी खिलाया गया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारी शहर वासियों को अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह होकर सफाई व्यवस्थाओं में नियमित योगदान दिया जाना प्रशसंनीय है। कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ही सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया। सफाईकर्मी धर्मनगरी के बाशिन्दों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। संक्रमण की रोकथाम में लगे सफाई कर्मचारी मौहल्लों, गलियों, सड़कों, चैराहों, अस्पतालों में सेनेटाइजर अभियान चलाकर कोरोना मुक्ति का संदेश समाज को दे रहे हैं। संरक्षक मुकेश अग्रवाल व संयोजक प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वारियर का जितना भी सम्मान किया जाए उतना कम है।

जान की परवाह किए बिना शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों के योगदान को समाज द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी निष्ठा पूर्वक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। देश सेवा का यह सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के खतरे के बीच विभिन्न विभागों के सफाई कर्मचारी जिस प्रकार संक्रमण को दूर करने में सहयोग कर रहे हैं। उसके लिए सभी को सफाई कर्मचारियों का सहयोग व उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। इस दौरान डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, जय भगवान गुप्ता, गजेंद्र सिंघल, संजय अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, आशीष, मिलाप चंद जैन, मोहन श्रीवास्तव, हरिओम नरूला आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *