किसानों मजदूरों की सुध ले सरकार-जगपाल सिंह सैनी:-देखे विडियो

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 3 जुलाई। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक जगपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में तहसील में प्रदर्शन कर धरना दिया। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बेहद कम होने के बावजूद केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी कर रही है। जिसके चलते कोरोना काल में रोजगार गंवा चुके बेरोजगार, काम धंधा नहीं चलने से परेशान व्यापारियों सहित तमाम लोगों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ आ गया है।

उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक जनता से किए गए अपने किसी भी वादे पर मोदी सरकार खरा नहीं उतर पायी है। जगपाल सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी बढ़ती महंगाई के कारण हताशा व निराशा का जीवन जी रहा है। पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम महंगाई को ओर बढ़ाने का काम कर रहे हैं। डीजल के दाम बढ़ने से किसानों के लिए सिंचाई करना भी महंगा हो गया है। उन्होंने मांग की कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को बिजली के बिल माफ कर किसानों को राहत देनी चाहिए।

प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थो के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बेरोजगारी का सामना कर रही गरीब जनता के सामने परिवार के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। गृहणियां रसोई का खर्च नहीं चला पा रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार जनता को छलने का काम कर रही है। पेट्रोल व डीजल के बढ़े दाम तत्काल वापस लिए जाएं। धरनेे प्रदर्शन में नकलीराम, नवीन पाल, संजय कुमार पाल, मोहित, संजय सैनी, अशोक, शेखर, तंजीम, अजयवीर चैधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *