लॉकडाउन में ऑनलाइन शराब डिलीवरी के नाम पर ठगी:देखे विडियो

Crime
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 अप्रैल। देश मे लॉक डाउन के चलते शराब की दुकानों पर पूरी तरह से रोक है। ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर जनता को ठगी का शिकार बना रहे है। हरिद्वार में भी इस तरह का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है और हैरत की बात ये है इस गिरोह के शातिर पहले तो फेसबुक एकाउंट बनाते है फिर ऑनलाइन शराब उपलब्ध होने के साथ साथ डिलीवरी तक होने की पोस्ट फेसबुक पर डालते है। इस दौरान जब फोन पर कोई इनसे संपर्क करता है तो वो पहले एकाउंट में पैसे पहले ट्रांसफर करवा लेते है और बाद में शराब के शौकीन को ठगी का पता चलता है। हालांकि हरिद्वार के आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने इस ऑनलाइन शराब की डिलीवरी पर कहा ये लोगो को ठगी का शिकार बनाने का तरीका है जो कि बिल्कुल गलत है।

इस तरह की ऑनलाइन शराब पहुचाने की जो बात सामने आई हैं। इस पर लोग खुद जागरूक होकर इस तरह के फेसबुक एकाउंट पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस तरह के झांसे में न आये और हरिद्वार जिले में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध भी प्रभावी निगरानी चल रही है। इसके लिये भी अलग अलग टीमें गठित कर दी गई है। जो इन गतिविधियों पर लगातार निगरानी बनाये हुये है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन करंे और अनावश्यक रूप से घरों से न निकले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *